Asad Encounter: 'आप इंसाफ के लिए बैठे हैं एनकाउंटर कराने के लिए नहीं..' AIMIM का योगी सरकार पर हमला
पटना:झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने पर एआईएमआईएम प्रवक्ता आदिल हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ एक धर्म विशेष, जाति विशेष का एनकाउंटर किया जाता है. एआईएमआईएम के प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि देश में कानून नाम की चीज है,सुप्रीम कोर्ट है संविधान है जिसके तहत भी अपराधियों को सजा दी जा सकती है. देश ऐसे ही चलता है. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का खेल हो रहा है. क्या जिस तरह से हरियाणा में जुनैद और नासिर को जिंदा जलाया गया, उनके हत्यारों का भी एनकाउंटर होगा? जिस मुस्लिम भाई का मॉब लिंचिंग किया गया क्या उनके दोषियों का भी एनकाउंटर होगा? मुख्यमंत्री जी आप जिस पद पर बैठे हुए हैं वो इंसाफ का पद है. आप इंसाफ कीजिए ना की आप एनकाउंटर करने के लिए बैठे हैं. आप देश के सबसे बड़े प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. एआईएमआईएम के प्रवक्ता ने कहा कि आप सबके मुख्यमंत्री हैं सब के साथ न्याय कीजिए सजा देने का काम कोर्ट का है. ये काम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को करने दीजिए.