Bihar Bridge Collapse: 'कमीशन के चक्कर में गुणवत्ता से समझौता, तभी गिरा पुल'- BJP प्रवक्ता
पटना: बिहार के खगड़िया में अगवानी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद अब के अन्य जगहों पर बन रहे पुल को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि जो कंपनी अगवानी घाट पुल बना रही थी वही कंपनी मोकामा में भी गंगा नदी पर बन रहे पुल का निर्माण करा रही है. मोकामा के लोग इस घटना के बाद सहम गए है. हम सरकार से मांग करेंगे की मोकामा में बन रहे पुल के निर्माण को लेकर भी जांच हो. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पुल भी स्थानीय लोगो के देख-रेख में बन रहा है, हमें लगता है कि जिस तरह का निर्माण कार्य चल रहा है वो ठीक नहीं है. रामसागर सिंह ने कहा मोकामा के पुल निर्माण में ठेकेदार लगे हुए है जो कमीशन के रूप में अच्छी खासी रकम सरकार में बैठे लोगो तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हाल के दिनों में हो रहे भोज पर भी चुटकी ली और कहा कि ऐसे ही कमीशन लेकर जनता को मांस-भात का भोज करवाया जा रहा है. सभी निर्माण कार्य में स्थानीय नेता घुसे हुए है जो सरकार के पक्ष के है इस पर ध्यान देने की जरूरत है.