Rohtas News: क्वार्टर खाली करने के आदेश पर डालमियानगर में प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, 30 अगस्त की है डेडलाइन
Published : Aug 24, 2023, 2:33 PM IST
रोहतास: बिहार के रोहतास में उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में डालमियानगर स्थित 1471 आवासीय क्वार्टर खाली करने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. ऐसे में जैसे-जैसे डेडलाइन की तारीख नजदीक आ रही है प्रशासन की पूरे इलाके में चौकसी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में बुधवार की रात डालमियानगर के विभिन्न इलाकों में अटेंशन मार्च निकाला गया. बता दें कि इस दौरान डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज, एसआई दिव्या लता सहित भारी संख्या में स्टैटिक फोर्स ने सड़कों से लेकर गलियों तक फुट मार्च किया. डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश को इंप्लीमेंट कराने लिए प्रशासन तैयार है. इलाके में धरना प्रदर्शन को लेकर ऐसी जानकारी मिली है कि छोटे-छोटे बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और गुप्त बैठके भी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. वहीं सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्म पर प्रशासन की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 30 अगस्त तक डालमियानगर के क्वार्टर्स को खाली करने के लिए डेडलाइन तय की गई है. डेडलाइन की सीमा समाप्त होते ही प्रशासन कड़ाई से कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी.