बिहार

bihar

Buxar News: बालू के काले कारोबार के खिलाफ एक्शन, आधी रात को नए पुल पर जांच करने पहुंचे DM-SP

By

Published : May 20, 2023, 10:12 AM IST

बक्सर में अवैध बालू का कारोबार

बक्सर:बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए बक्सर के पास गंगा नदी पर वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर बने नए पुल पर आवागमन शुरू क्या हुआ, बिहार से यूपी बालू ले जाने वाले ट्रकों की कतार लग गई है. ऐसे में जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार की रात्रि जांच की गई तो 45 से ऊपर बालू लदे ट्रक जांच के घेरे में आ गये. शुक्रवार की रात खुद बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार जिले के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में बक्सर से अवैध बालू का कारोबार करने नहीं दिया जाएगा. जहां तक का चालान है, वहीं तक ढुलाई हो सकती है. वहीं, एसपी ने कहा कि नए पुल पर एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग चेक पोस्ट बनाए जाने की तैयारी है. जहां पुलिस उत्पाद, खनन और परिवहन विभाग के कर्मी एक साथ रहेंगे. किसी भी स्थिति में अवैध गाड़ियां पार नहीं हो पाएंगी. दरअसल, गुरुवार की रात जो ट्रक पकड़े गए थे, उनके संचालकों पर यह आरोप था कि उनके पास केवल बक्सर तक बालू के परिवहन का चालान है लेकिन वह उसे पुल के सहारे उत्तर प्रदेश के जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें जब्त कर बाजार समिति के प्रांगण में खड़ा कराया गया लेकिन बाद में जांच के दौरान पाया गया कि केवल 23 ही यूपी जाने की कोशिश कर रहे थे. बाकी को बक्सर में ही रुकना था. ऐसे में उनसे जुर्माने की वसूली की गई. इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details