बेवफा तेरे 'प्यार' में बन गया चायवाला.... - Bewafa Chai Patna
प्यार में धोखा खाया शख्स घुट-घुटकर जीता है. खुद को एक कमरे में समेट लेता है. अपने अतीत को याद करके नशे की लत से अपने भविष्य को गर्त में झोंक देता है, और जीवन भर उन यादों को मिटाते-मिटाते एक दिन वो खुद को मिटा देता है. ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो प्यार में धोखा खाकर संभल जाएं. पटना का युवक बेवफाई का शिकार हुआ तो उसने चाय की दुकान खोल ली. टी स्टाल का नाम रख लिया 'बेवफा चायवाला'. आखिर इस चायवाले के साथ ऐसा क्या हुआ? ये जानने के लिए देखिए पूरी खबर...