बक्सर में 9 दिवसीय सीता-राम विवाह महोत्सव का हुआ समापन - Sitaram Marriage Festival
विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर में 21 नवम्बर से चल रहे सीताराम विवाह महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्रीराम विवाह देर रात संपन्न हो गया. अत्याधुनिक मण्डप में आयोजित श्रीराम विवाह का अद्भुत नजारा देखने के लिए बक्सर में बिहार ही नहीं देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं भारी भीड़ जुटी थी. बारात आगमन से लेकर द्वार पूजा एवं सीता राम के विवाह का अदभुत नजारा देखने वाले श्रद्धालू पूरी रात भक्ति रस के आनन्द में गोते लगाते रहे. देखें वीडियो..