Fire In Patna: मसौढ़ी के कंसारा-गोढना खेत में लगी आग, 50 एकड़ में लगी फसल जलकर हुई राख - havoc of fire
पटना:पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग का कहर देखने को मिल रहा है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोढना और कंसारा गांव में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते 50 एकड़ में लगी हुई फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में तकरीबन कंसारा और गोढना के 19 किसानों की फसल जलकर राख हो गई है. किसानों ने बताया कि शार्ट सर्किट से चिंगारी गिरी थी, तेज हवा के कारण छोटी सी चिंगारी ने विकराल आग का रूप ले लिया. अगलगी की इस घटना में कंसारा गांव की प्रभु यादव के 12 बीघा, सहजा शर्मा के 4 बीघा, ओमप्रकाश सिंह के 4 बीघा, ललन सिंह का 4 बीघा, राजेंद्र सिंह का 5 कट्ठा, राजनंदन सिंह का तीन एकड़ ,नरेंद्र सिंह का 2 बीघा, नागेंद्र सिंह का 2 बीघा ,अजय कुमार शर्मा का 10 कट्ठा ,इसके अलावा गोढना गांव के राम प्रसाद सिंह के 3:30, बीघा राजाराम को एक बीघा, नंदलाल सिंह का 10 कट्ठा, रामनंदन सिंह का 2 बीघा, भगवान दास का एक बीघा, बुधन शर्मा का 10 कट्ठा, नरेन्द्र सिंह का 10 कट्ठा, नागेंद्र सिंह का 10 बीघा, सुजीत कुमार का 5 बीघा, समेत 19 किसानों का 50 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई है.