भोजुपर: चिकन खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हालत बिगड़ी, सदर अस्पताल में इलाज जारी - सदर अस्पताल में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार बीमार लोगों ने बुधवार की रात को मुर्गा खाया था. जिसके बाद गुरुवार सुबह सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सतीश सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग होने के लक्षण दिख रहे हैं. हालांकि हम लोग अभी ऑब्जरवेशन में रखकर इसकी जांच करेंगे. अभी तक इन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहे हैं.