Bihar News: बिहार से 45 छात्र एजुकेशनल एंड कल्चरल टूर के तहत तमिलनाडु दौरे पर, पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किया फ्लैग ऑफ - एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान
पटना: बिहार में भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के 45 छात्र-छात्राओं को तमिलनाडु भेजा गया है. पूर्व डीजीपी अभयानंद ने पटना जंक्शन पर फ्लैग ऑफ करके सभी रवाना किया है. कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10 मई को तमिलनाडु से 45 छात्र-छात्राएं बिहार पहुंचेंगे और बिहार के सांस्कृतिक मूल्यों को समझेंगे. पूर्व डीजीपी अभयानंद ने कहा कि उनके समझ से यह बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है. जहां युवा छात्र छात्राओं को कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दूसरे प्रदेशों में एजुकेशनल ट्रिप पर भेजा जा रहा है. बच्चों को दूसरे प्रदेशों की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा इससे उनके व्यक्तित्व में निखार आएगी. आज के माहौल में यदि स्टेट के लोग एक दूसरे स्टेट के कल्चर और लाइफ स्टाइल के बारे में जानेंगे तो इससे समृद्धि होगी और देश समृद्ध होगा. बच्चों को यह दिखाना जरूरी है कि यह देश कितना बड़ा और विविधता भरा देश है और यह हमारा देश है. वहीं सभी बच्चे इस कल्चरल एक्सचेंज ट्रिप को लेकर काफी उत्साहित है.