जिन मंत्रों को बोलने में बड़े भी लटपटा जाएं उनको 4 साल की बच्ची फर्राटे से सुनाती है, देखें VIDEO - Bansuri Raman of Patna know many Sanskrit shlokas
पटना शहर की रहने वाली चार साल की बांसुरी रमन (4 year old Bansuri Raman) को हनुमान चालीसा, शिवतांडव, रामायण-महाभारत के श्लोकों के अलावा संस्कृत के कई श्लोक जुबानी याद हैं. खेल खेलने की उम्र में बांसुरी ने हिंदी और संस्कृति के पाठों का अध्ययन शुरू कर दिया है. पटना गांधी मैदान इलाके के रहने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री बांसुरी रमन अपनी मां के साथ पूजा करते करते आपरूपी मंत्र श्लोक याद कर ली है. आप भी सुनिए इस नन्हीं गायिका की सुरीली आवाज.
Last Updated : Jun 2, 2022, 8:54 PM IST