Bettiah Fire Case: बेतिया के योगापट्टी में भीषण आग, 30 से ज्यादा घर जलकर राख - fire in Bettiah
बेतिया: बिहार के बेतिया में आग लगने से लगभग 30 घर जलकर खाक हो गये हैं. योगापट्टी प्रखंड में अगलगी की ये शुक्रवार देर रात को हुई है. चौमुखा वार्ड नंबर दो में आग में लाखों की संपति का नुकसान हुआ है. खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना हुई और देखते ही देखते सब कुछ जल गया. आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. अग्नि पीड़ितों का रो- रोकर बुरा हाल हो रखा है. घर में रखा सारा सामान अनाज सब कुछ जल गया है. वहीं आग की सूचना पर देर रात्रि डीडीसी, योगापट्टी बीडीओ, सीओ मौके पर पहुंचे. अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. ताकि वह कुछ खा सकें. रात को ही उनके लिए प्लास्टिक तिरपाल की व्यवस्था की गई. वहीं नुकसान का जायजा लिया जा रहा है ताकि पीड़ितों को मुआवजा दिया जा सके.