Vaishali News: हाजीपुर के पहलेजा घाट से बाबा गरीब स्थान के लिए निकली 108 फीट लंबी कांवड़ यात्रा, 25 लोग शामिल
वैशाली: वैसे तो भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना सालों भर होती है लेकिन सावन के महीने में शिव भक्तों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. जिसमें खासतौर से शिव भक्तों के द्वारा गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा को विशेष महत्त्व दिया जाता है. वहीं इस बार कांवड़ यात्रा को खास बना दिया है, मुजफ्फरपुर छबड़ा की रहने वाली एक टोली ने. यह टोली पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा गरीब स्थान, मुजफ्फरपुर के लिए निकली है. जो बाबा के यहां पहुंचकर जलाभिषेक करेगी. खास बात यह है कि 108 फीट के कांवर को 25 लोग कंधा दे रहे हैं. वहीं पांच लोग अन्य लोगों का समान ढो रहे हैं. इस कावड़ यात्रा में शिव भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी अनूठा संगम दिख रहा है, क्योंकि 108 के कांवड़ में 108 तिरंगा भी शान से लहरा रहा है. कांवरियों के इस जत्थे ने पहलेजा घाट से गंगाजल लिया है और सबसे पहले सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पैदल पहुंचे हैं. वहां जलाभिषेक करने के बाद यह जत्था हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर गरीब स्थान के लिए निकल चली है. 108 फीट के अद्भुत कांवड़ यात्रा जब सड़क से निकल रही थी तो यात्री मुड़ मुड़ कर देख रहे हैं. टीम लीडर सुदीप कुमार ने बताया कि हम लोग छबड़ा मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. हम लोग मुजफ्फरपुर से चलकर पहलेजा घाट गए थे, वहां से बाबा हरिहरनाथ गए और बाबा हरिहरनाथ से बाबा गरीब स्थान जाएंगे.