Patna News: मसौढ़ी में सड़क पर गिरा 100 वर्ष पुराना विशालकाय पेड़, एंबुलेंस का आवागमन हुआ बाधित - 100 वर्ष पुराना पेड़
पटना:राजधानी पटना सेमसौढ़ी में पुराने बाईपास रोड पर 100 वर्ष पुराना विशालकाय इमली का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल जाने में एंबुलेंस को हो रही है. अस्पताल जाने के लिए एकमात्र रास्ता यही है. वहीं आम राहगीरों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन अभी तक गिरे हुए पेड़ को हटा नहीं पाई है. नगर परिषद प्रशासन और स्थानीय एसडीएम को लोगों ने गुहार लगाई है कि जल्द पेड़ को सड़क से हटाया जाए. वार्ड प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने कहा कि कल देर शाम से पानी और आंधी के साथ पेड़ गिर गया है लेकिन लगातार स्थानीय प्रशासन को खबर दी जा रही है. अभी तक लोग इसे हटा नहीं पाए हैं. वही अभय कुमार सिंह ने कहा है यह 100 साल का पुराना इमली का पेड़ था. जो लगातार पानी और जलजमाव के कारण आंधी में टूटकर सड़क के बीचो-बीच गिर गया है.