Purnea News:कई घरों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख - Fire in Purnea
पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के कसबा थाना के भमरा लगान गांव में देर रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में 10 परिवारों का घर जलकर राख हो गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग की चपेट में आने से लाखों की संपत्ति जल गई. वहीं घटना की जानकारी अग्निशामक की टीम को दी गई घटनास्थल पर अग्निशमक की दो गाड़ियों पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आग की लपटें आसमान को छू रही है. पीड़ित परिवार घर जल जाने के बाद सड़क पर आ गए हैं. अब उन्हें सरकार से मुआवजे की आस है. सभी पीड़ित लोग मजदूरी करने वाले हैं अगर सरकार से समय पर मुआवजा मिलेगा तो फिर से वो अपना आशियाना खड़ा कर परिवार के साथ सर छुपा सकते हैं. फिलहाल कुछ दिनों तक इन लोगों को दूसरे के शरण में जाना पड़ सकता है.