बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

सदन में शायराना हुए तेजस्वी, नीतीश से बोले- '..मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढ़ाकर देखता हूं' - Etv bihar

By

Published : Mar 4, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Bihar Vidhansabha Budget Satra 2022) के इस अंदाज को आपने शायद ही देखा होगा. मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी के बाद सदन में उनका शायराना अंदाज (Tejashwi Yadav Poetry) दिखा. सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए उन्होंने खुद को छोटा जरूर बताया, लेकिन सारी हकीकत जानने का दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी आंख पर हकीकत का चश्मा चढ़ा कर देखता हूं. हुनर जितना है सारा आजमा कर देखता हूं. नजर उतना ही आता है कि जितना वो दिखाता है. मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूं.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details