यूक्रेन में फंसे बिहार पुलिस अधिकारियों के लाल, वैशाली की बेटी ने लगाई PM और CM से गुहार - रूस यूक्रेन युद्ध
पटनाः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच बिहार के कई छात्र यूक्रेन में फंसे (Bihar student in Ukraine) हुए हैं और यहां भारत में उनके परिजन अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं. युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे छात्र लगातार फोन और वीडियो के जरिए अपने परिवार वालों को हिम्मत दे रह हैं, तो अपनी आपबीती भी सुना रहे हैं. जो छात्र वहां फंसे हैं उनमें आम लोगों के साथ-साथ नेताओं और कई पुलिस अधिकारियों के (Bihar Police Officers Children stranded In Ukraine) बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों को इंतजार है तो बस अपने वतन वापस आने का.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST