रोहतास: रोजगार को नया आयाम दे रहे हैं युवा, मधुमक्खी पालन कर कमा रहे लाखों - मधुमक्खी पालन
रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड में युवा पीढ़ी मॉडर्न खेती की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जहां वो मधुमक्खी पालन कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. इस बाबत मधुमक्खी पालन कर रहे युवा नवल कुमार ने बताया कि वो इटालियन तरीके से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. जिसमें उनको सफलता मिल रही है. साथ ही, इससे अन्य युवाओं का भी खेती की तरफ रुझान हो रहा है और वो इसमें मुनाफा भी कमा रहे हैं.