कटिहार: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे पुलिस ने किया शव का शिनाख्त - Youth killed by train
कटिहार: कटिहार बरौनी रेल खंड के गौशाला गुमटी के पास रविवार की शाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय सूचना पर जीआरपी पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. रेलवे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान जिले के ललियाही मोहल्ला हनुमान मंदिर चौक निवासी प्रकाश पासवान के रूप में की गई.