VIDEO: आंखों पर गमछा बांध बीच ट्रैक पर हुआ खड़ा, सामने से तेज रफ्तार में आयी ट्रेन, जानें क्या हुआ - ट्रेन के आगे कूदा युवक
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक सिरफिरा युवक सामने से आ रही ट्रेन के सामने आंखों पर पट्टी बांध कर कूद गया. हुआ ये था कि कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर जीएम स्पेशल ट्रेन आ रही थी. ट्रेन को आता देख एक युवक प्लेटफार्म नंबर 03 से कूदकर जीएम स्पेशल ट्रेन के सामने आ गया. ट्रेन के सामने कूदने से पहले उसने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. जब तक लोग मामले को समझ पाते तब तक मौके पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल पप्पू यादव अपनी जान की परवाह किए वहां दौड़ कर पहुंचे और युवक को ट्रैक से हटाकर बगल में जमीन पर दबा कर पकड़े रखा. उन्होंने युवक को तब तक पकड़े रखा जब तक ट्रेन चली नहीं गई. कहा जा रहा है कि युवक बिहार के फतेहपुर का रहने वाला है और उसका नाम बजरंगी मांझी है. फिलहाल बजरंगी मांझी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा सुरक्षित लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पप्पू यादव की जमकर प्रशंसा हो रही है. इस काम के लिए पप्पू को सभी रेल पदाधिकारियों ने भी बधाई दी.