जमुई: नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत - बरहट थाना क्षेत्र
जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत धटवारी टोला में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक प्यारी राय रोजाना के तरह मंगलवार को नदी में मछली पकड़ने गया था. इसके बाद वापस लौट कर नहीं आया. वहीं, बुधावार को जब ग्रामीण नदी के तरफ गए तो उसके शव को नदी में तैरते देखा. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.