पटना से सटे मसौढ़ी में युवाओं ने 100 बेसहारों को लिया गोद, लॉकडाउन तक करते रहेगें मदद - कोरोना महामारी
पटना: कोरोना महामारी के बीच जिला अंतर्गत मसौढ़ी में युवाओं ने 100 बेसहारों को गोद लिया है. इसको लेकर समाजसेवी पप्पू कुमार गांधी ने बताया कि हमलोग एक टीम बनाकर बेसहारा लोगो की मदद कर रहे है. युवाओं ने बताया कि इस माहमारी पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है. जब तक लॉकडाउन रहेगा बेसहारा लोगों की मदद अनवरत रूप से जारी रहेगा.