वो रोता रहा-बिलखता रहा लेकिन करा दी गई शादी, दुल्हन बनी उम्र में कई साल बड़ी विधवा भाभी - law and order of bihar
दरभंगा: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जो कोई सुन और देख रहा है. वो नियति के फैसले पर सवाल कर रहा है. सवाल कर रहा है पंचायत के उस तालीबानी फरमान से जिसने ऐसे कृत्य को घटित होने दिया. पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जिले के मोरो थाना क्षेत्र के खरपुरा गांव का बताया जा रहा है. यहां एक युवक की शादी जबरन उसी की विधवा भाभी से करा दी गई है. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कैसे इस शादी के लिए मना करता रहा. वो गिड़गिड़ता रहा. लेकिन गांव के लोगों ने उसकी एक ना सुनी और जबरन उसकी शादी भाभी से करा दी.