समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, बंधक बनाकर जबरन करा दी शादी - बिहार लेटेस्ट न्यूज
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा से जबरिया शादी का मामला (forcefully marriage in samastipur) एक बार फिर सामने आया है. अपनी बहन के ससुराल गए युवक की उसकी इच्छा के बगैर पकड़ौआ शादी करा दी गई. युवक बार-बार लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक ना सुनी और मंदिर में जबरदस्ती शादी कर दी. शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक वहां मौजूद लोगों से कह रहा है कि उसके ऊपर भी गार्जियन हैं, वो अपनी मर्जी से शादी नहीं करेगा. लेकिन लड़के के बहनोई और गांव वाले मिलकर उसकी शादी करा देते हैं. लड़का दलसिंहसराय के साठा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
Last Updated : Jan 31, 2022, 5:42 PM IST