गया के मौसम में युवा किसान ने की स्ट्रॉबेरी की सफल खेती - गया में स्ट्रॉबेरी की खेती
गया जिला में पिछले एक दशक से स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है. गया के परेया प्रखण्ड के रजोई रामपुर गांव में एक युवा किसान पिछले दो साल से स्ट्रॉबेरी की सफल खेती कर रहा है. युवा किसान ने अपने गांव रजोई रामपुर में तीन एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रखी है. हर साल की तरह इस साल भी स्ट्राबेरी से लाखों की कमाई होने की संभावना है. देखिए ये रिपोर्ट.