Year Ender 2021: गर्दिश में रहे चिराग पासवान के सितारे, चाचा पारस के लिए लकी रहा साल - पटना लेटेस्ट न्यूज़
साल 2021 (Year Ender 2021) लोजपा खासकर चिराग पासवान (Challenging Year For Chirag Paswan ) के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. चिराग के कई फैसले पार्टी के हित में साबित नहीं हुए. ऐसे में सवाल है कि, क्या चिराग अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे. देखें ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट..