Year Ender 2021: सेहत पर मंडराता रहा खतरा, कोरोना से लेकर अंखफोड़वा कांड तक ने बढ़ाई विभाग की चुनौती - ईटीवी बिहार
साल 2021 (Year Ender 2021) का अंत होने वाला है. नया साल नई उम्मीदें और नई आशाएं लेकर आए, इसी उम्मीद में लोग साल 2022 का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अगर साल 2021 को पीछे मुड़कर देखें तो एक बात जिसने लोगों को डराकर रखा, वह है कोरोना वायरस का खौफ. कोरोना के साथ ही कुछ और बड़े मामलों से सरकार जूझती रही.