VIDEO: सीएम नीतीश के जिले का स्वास्थ्य उपकेंद्र खस्ताहाल, कूड़ाघर बना अस्पताल - नालंदा की खबर
नालंदा में भूसे की ढेर के बीच स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहा है. यह स्वास्थ्य उपकेंद्र जीर्ण-शीर्ण हो गया है. यहां न तो डॉक्टर आते हैं, ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी. पिछले वर्ष ही कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को ठीक कर ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में कई ऐसे स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में चल रहे हैं. कहीं मकान गिर गया है तो, कहीं भूसे के ढेर के बीच स्वास्थ्य उपकेंद्र चलाया जा रहा है.