किशनगंज: शहीदों की याद में बना पार्क लड़ रहा अपने अस्तित्व की लड़ाई - रुइधासा मैदान
आर्मी ने कारगिल युद्ध के बाद अपनी जमीन पर शहीदों की याद में इस पार्क की नींव रखी थी. नगर परिषद ने करोड़ों खर्च कर के इस पार्क का निर्माण करवाया. लेकिन आर्मी से एनओसी नहीं मिलने और रख-रखाव के अभाव में आज यह जंगल में तब्दील हो चुका है.