मधुबनी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए की यज्ञ-हवन का आयोजन - worship at madhubani
मधुबनी: कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इस कदर व्याप्त है कि इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं. जिले के झंझारपुर स्थित दुर्गा मंदिर में स्वामी नारायण दास के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजा और हवन किया गया. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए संकल्पित हवन पूर्ण विधि-विधान से की गई. हवन-पूजन कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक चलता रहा. वहीं, मौके पर स्थानीय और क्षेत्रीय समाजसेवी भी एकत्रित हुए. सबने मिलकर पूरी श्रद्धा के साथ वायरस को खत्म करने के लिए ईश्वर से कामना की.