भागलपुर विश्वविद्यालय में जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यशाला का आयोजन - Bhagalpur University
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में अतिथियों ने सरकार के इस अभियान की सराहना की. अतिथियों ने कहा कि जल और हरियाली है तो जीवन है. जल और हरियाली के बिना मानव का जीवन नहीं बचेगा. इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अद्भुत सभी कॉलेजों में पौधारोपण किया जाएगा, जो भी पौधा लगाया जाएगा. उसे सुरक्षित किया जाएगा. छात्राओं से कहा कि अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे संरक्षित करे और आसपास के लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करें.