पूर्णिया: ट्रैक्टर के डाला से दबकर मजदूर की मौत, शव छोड़ फरार हुआ ड्राइवर - मजदूर की मौत
पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर के डाला के नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक शव को सदर अस्पताल में रखकर फरार हो गया. मृतक मजदूर का नाम नकुल मालदार बताया जा रहा है. जो मरंगा थाना क्षेत्र के बिंद टोला का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक के मौत के बाद घर में मातम का माहौल है.