निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोली महिलाएं- स्वागत योग्य है फैसला - Women response to Nirbhaya case in Rohtas
रोहतास: देश के चर्चित निर्भया कांड के दोषियों को 7 साल बाद फांसी दी गई. इसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. जिले की महिलाओं ने कहा कि इस कदम के लिए न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहिए. इस तरह के फैसलों से दोषियों में भय का माहौल बनेगा. निर्भया को न्याय पाने में विलंब हुआ. लेकिन स्वागत योग्य कदम है.