'फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी अपनी कार्य दक्षता का लोहा मनवा रही हैं बिहार की बेटियां' - कठिन नौकरियों में महिलाएं
पटना: बिहार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी महिलाओं के लिए तो दूर बल्कि पुरुषों के लिए भी जंगल में और वन्य प्राणियों के बीच नौकरी करना बेहद कठिन माना जाता है. इन सब के बीच बिहार की महिलाओं ने ना केवल इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. बल्कि कार्यस्थल पर बेहतर कार्य-निष्पादन के कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये हैं.