कटिहारः CAA और NPR के विरोध में महिलाओं ने रखा रोजा - इफ्तार का आयोजन
कटिहार में दिल्ली के शाहीनबाग के तर्ज पर बीते छब्बीस दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने सीएए और एमपीआर के विरोध में रोजा रखा है और इफ्तार का आयोजन किया है. इस मौके पर महिलाओं ने अल्लाह से दुआयें मांगी कि अल्ला ताला, सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि सरकार काला कानून वापस लें सके.
Last Updated : Feb 23, 2020, 9:31 AM IST