महिला किसान ने लिख दी नई इबारत, लीची के गढ़ में अमरूद की खेती ने बदली किस्मत - महिला किसान माधुरी सिंह ने की अमरूद की खेती
अपनी मिठास और अनूठे स्वाद के लिए पूरी दुनियाभर में बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची को अलग मुकाम हासिल है. शायद यही वजह है की जिले की पहचान उसके शाही लीची से होती है. लेकिन लीची के घर में कुछ किसान अपनी मेहनत और हौसले की बदौलत अब यह पहचान बदल रहे हैं. मीनापुर की माधुरी सिंह की पहचान ऐसी ही एक सफल महिला की है. जो मुजफ्फरपुर की परंपरागत लीची की बागवानी की जगह आज जिले में अमरूद (Guava Farming) की सफल बागवानी से सफलता का एक नया अध्याय लिख रही हैं.