जमुईः सुमो की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा
जमुईः जिले में सुमो की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. घटना बरहट थाना क्षेत्र के पांडो पंचायत की है. हंगामा कर रहे लोगों ने सुमो चालक पर मृत महिला को भगाने का आरोप लगाया. हंगामा कर रहे परिजन चालक पर कार्रवाई के साथ 40 हजार मुआवजा और सरकारी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. मामले में लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.