मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70 - patna news
कोरोना संक्रमित होने पर सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है. पटना की मौसमी ने ऑक्सीजन लेवल 70 पर पहुंचने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और घर पर ही रहकर कोरोना को शिकस्त दी. आइये जानते हैं कैसे मौसमी ने कोरोना को चारों खाने चित्त कर दिया.