दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री! - etv news in hindi
बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में शामिल होने के बाद क्या रेचल (राजश्री यादव) राजनीति में भी कदम रखेंगी? क्या राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखने वाली रेचल राजनेता से शादी (Tejashwi Yadav Marriage) करने और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी की बहू बनने के बाद राजनीति में किस्मत आजमाएंगी? पढ़ें ईटीवी भारत बिहार (ETV Bharat Bihar ) की इनसाइड स्टोरी..