पटना Zoo में अठखेलियां कर रहे वन्य जीव, कर्मचारियों निभा रहे पूरी जिम्मेदारी - बिहार वन विभाग
पटना: संजय गांधी उद्यान (पटना जू) बिहार का इकलौता उद्यान है, जहां लगभग 1 हजार 100 से ज्यादा वन्य जीव मौजूद हैं. 1 हजार 521.95 एकड़ में फैले इस उद्यान में कुल 90 प्रजाति के पशु पक्षी हैं, जिसमे गैंडा, बंगाल टाइगर, हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा), शेर, जिराफ, बंदर, हाथी समेत वन्य जीव हैं. इसके साथ ही चिड़ियाघर में 300 प्रजाति के पेड़ पौधे हैं. इनसभी की देखरेख के लिए जू में 150 कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं, डॉक्टरों की टीम भी यहां तैनात है, जो वन्य जीवों के स्वास्थ्य की देख-रेख कर रही है.