मधुबनीः कई गांवों में घुसा धौंस नदी का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी - सोइली गुलरिया टोल सड़क
मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके कारण पश्चिमी भाग के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. धौंस नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मुख्य सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है. साथ ही कई मार्ग बाधित होने के कगार पर हैं. गांवों में बाढ़ का प्रवेश करने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मलहामोर उच्चैठ पथ में डायवर्सन, शिवनगर माधोपुर पथ में डाइवर्सन और सोइली गुलरिया टोल सड़क बाढ़ के पानी में डूब गई है. जिससे वहां आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. वहीं, चानपुरा पश्चिम टोला से धनूषी जानेवाले मार्ग में कुछ दूरी पर स्थित एप्रोच पुल बह गया है. जिससे उस पथ पर चलना काफी मुश्किल हो गया है. साथ ही लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अब बाढ़ के पानी के निकलने का इंतजार कर रहे हैं. जिससे फिर से उनका जीवन पटरी पर लौट पाए.