'बारिश के अनुसार खेती करें किसान, अगर ठान लें तो मुश्किल नहीं पानी बचाना' - water man rajendra singh
गया: मगध क्षेत्र में इस साल गर्मी ने आमजन से लेकर सरकार को सकते में डाल दिया था. मगध क्षेत्र के तीन जिलों में गया,नालंदा और औरंगाबाद में हिटबेब से सैकड़ों लोगों की जानें चली गयी थी. इस गर्मी में पानी का संकट भी गहरा गया था. बिहार सरकार ने हिटवेब और पेयजल संकट दूर करने के लिए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी कार्यक्रम को सफल बनाने जलपुरुष से विख्यात राजेन्द्र सिंह गया पहुंचे हैं.