जलजमाव से शहर में झील सा नजारा, एसपी कार्यालय और अस्पताल सहित कई वार्ड जलमग्न - बिजली विभाग
बगहा में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहरों और गांवों में झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. नालियों की सफाई नहीं होने से अस्पताल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मवेशी अस्पताल सहित दर्जनों वार्ड जलमग्न हो गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल गांव हो या शहर दोनों जगह की गलियों में पानी की वजह से चलना दूभर हो गया है. अनुमंडलीय अस्पताल में घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. हालात यह है कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में कर्मियों के क्वार्टर में भी पानी के साथ शहर का कचरा भी घुस गया है. स्वास्थ्यकर्मियों की मानें तो यह जलजमाव बिमारियों का घर है. बिजली विभाग और एसपी कार्यालय परिसर भी पानी मे डूब चुका है. साथ ही आम लोगों के घर में भी पानी घुस चुका है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के वजह से हर साल यही हाल होता है.