VIDEO: ये रहा सुशासन के सबसे VIP इलाके का नजारा, जहां देखो पानी ही पानी - विधानसभा परिसर जलमग्न
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. वहीं आज महज एक घंटे की बारिश से विधानसभा परिसर पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. निश्चित तौर पर अभी भी सदन में सभी मंत्री बैठे हुए हैं और सत्र भी चल रहा है. बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने दावा किया था कि बारिश होने के बावजूद भी विधानसभा परिसर में लजमाव की स्थिति नहीं होगी. लेकिन महज 1 घंटे की बारिश ने सरकार की दावे की पोल खोलकर रख दी है.