पटना: कालीकेत नगर में जलजमाव बरकरार, बदबू से लोगों का जीना दुश्वार - बेली रोड
पटना: राजधानी पटना के कई रिहायशी इलाकों में अभी भी जलजमाव है. राजधानी के लोग एक सप्ताह से अधिक समय से जलजमाव के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं. कई इलाकों में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए हैं. बेली रोड से सटे कालीकेत नगर इलाके का भी यही हाल है, पूरे मोहल्ले में घुटने तक पानी भरा हुआ है.