VIDEO: पटना में रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत, CM से सबसे ज्यादा 12 सेकेंड हुई बात - राज्यपाल फागू चौहान
पटना: बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर 21 अक्टूबर को आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंचे. भारतीय वायुसेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति का राज्यपाल फागू चौहान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया. उसके बाद राष्ट्रपति का काफिला राजभवन की ओर रवाना हुआ. बता दें कि वे पटना में तीन दिनों तक रहेंगे. वो गुरुवार को विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. शुक्रवार को पटना सहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर जाएंगे. इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. देखें वीडियो