बेगूसराय के दंगल पर देश की नजर, खिलेगा कमल या बाजी मारेगा कामरेड ? - 2019 elections
29 अप्रैल को बिहार के सबसे हॉट सीट बेगूसराय में मतदान होना है. यहां से चुनावी मैदान में तीन दिग्गज खड़े हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया और बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह की है. हालांकि तनवीर हसन मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. दिल्ली के जेएनयू छात्रसंघ से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कन्हैया कुमार के पास न कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है. यही नहीं कन्हैया बेरोजगार भी हैं. लेकिन फिर भी उन्हें वीआईपी उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जा रहा है.