दरभंगाः रेलवे रैक प्वाइंट को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, कई घायल - डीएमसीएच
दरभंगा में लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. बताया जाता है कि रैक प्वाइंट पर काम को लेकर लम्बे समय से दो गुटों में विवाद चल रहा था और आज आखिरकार विवाद मारपीट में बदल गया.