भागलपुर में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, SSP ने पूर्ण लॉक डाउन लागू करवाने की कही बात - बिहार में लॉक डाउन का असर
भागलपुर: कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. लेकिन जिले में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. जिले के लोग इस लॉक डाउन का सरे आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां के लोगों में कोरोना को लेकर कोई जागरुकता नहीं है. वहीं, लॉक डाउन के प्रति लोगों के जागरूक नहीं होने पर जिला प्रशासन हरकत में आया और सख्ती से इसे लागू करवाया.