विकास की आस देख रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर धान की रोपनी कर जताया विरोध
आजादी के 72 साल बाद भी बिहार में कई गांव ऐसे हैं, जहां अब भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं है. बेतिया के नरकटियागंज विधानसभा का शिकारपुर गांव भी एक ऐसा ही गांव है. यहां आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं इससे पहले शिकारपुर गांव के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है.