दरभंगा: कुएं का गंदा पानी को पीने को मजबूर ग्रामीण - dirty water in Darbhanga
दरभंगा: आज के समय में कोई पानी के लिए कुआं का इस्तेमाल करे तो आपको लगेगा वो प्रकृति से जुड़ा इंसान है. जिले के बहेरी पूर्वी पंचायत के गांव में लोग सभी कामों के लिए कुएं की पानी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पानी का हाल ऐसा की कोई देखे तो उसका मन विचलित हो जाए.
Last Updated : Nov 17, 2019, 11:46 AM IST